अगर आप PF Account Holder है और आपके पास दो या उससे अधिक खाते हैं तो आपको PF account merge करना चाहिए. पीएफ अकाउंट को मर्ज करने की प्रक्रिया आसान है और इसे online तरीके से घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं. PF accounts को एक में मर्ज करने के बाद मिलने वाले ब्याज का पैसा अधिक होगा. इसके अलावा, अगर आप अपने पीएफ खातों को मर्ज करते हैं तो आपको अलग-अलग अकाउंट के लिए बार-बार लॉगिन या अपडेशन संबंधी काम करने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही आपके समय की भी बचत होगी. EPFO कार्यालय के अलावा आप घर बैठे भी ऑनलाइन तरीके से दो खातों को एक में मर्ज कर सकते हैं.
Provident Fund, PF Account, EPFO, How to merge PF Account, How to link two pf account, benefit of pf accounts, returns on pf account, Interest on PF account, business news, EPFO Update, EPFO guidelines, EPFO policy, PF, What is PF account, Use of PF account
#epfo #PFaccount #PFaccountmerge